शाहिद vs रजनीकांत! बॉक्स ऑफिस पर किसकी फिल्म ने मचाया धमाल, करोड़ों में हुई कमाई

by | Feb 11, 2024 | मनोरंजन | 0 comments

शाहिद-कृति की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उल्झा जिया’ की रजनीकांत स्टारर फिल्म लाल सलाम से बॉक्स ऑफिस पर भिड़ंत हुई. लेकिन इन दो अलग अलग जॉनर की फिल्मों में से दर्शकों ने किसे ज्यादा पसंद किया, देखना दिलचस्प होगा. आइये आपको बताते हैं पहले दिन के आंकड़े.

इस शुक्रवार दो ऑडियन्स को दो अलग-अलग जॉनर की फिल्मों की ट्रीट मिली है. एक तरफ जहां शाहिद कपूर-कृति सेनन स्टारर ‘तेरी बातों में ऐसा उल्झा जिया’ रिलीज हुई, जो कि एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. वहीं दूसरी तरफ थलाइवा रजनीकांत की पैन इंडिया स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘लाल सलाम’ रिलीज हुई. बॉक्स ऑफिस पर दोनों ही फिल्मों को ठीक-ठाक ओपनिंग मिली. 

दर्शकों को भाई रोबोट की लव स्टोरी

‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ फिल्म में रोबोट और इंसान के बीच पनपती लव स्टोरी को कॉमेडी तरीके से दिखाया गया है. मशीन के साथ जुड़े इंसानी इमोशन को फैन्स ने पहले दिन काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिया. सैक्निल्क की रिपोर्ट को देखें तो, बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन शाहिद-कृति की फिल्म ने नॉर्थ इंडिया में 6.7 करोड़ की कमाई की. वहीं पूरे भारत में फिल्म का कलेक्शन 8 करोड़ तक का रहा. दूसरे दिन फिल्म की पकड़ ढीली पड़ती दिखाई दी. दर्शकों ने ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ को कम रिस्पॉन्स दिया. हिंदी 2D में फिल्म की ऑक्यूपेंसी 11.53 प्रतिशत की रही. 

लाल सलाम की फीकी रफ्तार

बेटी ऐश्वर्या के डायरेक्शन में बनी रजनीकांत की फिल्म लाल सलाम को लेकर पहले दिन नॉर्थ इंडिया में ज्यादा क्रेज नहीं दिखा. हालांकि दूसरे दिन शाहिद-कृति की फिल्म को पछाड़ते हुए लाल सलाम का ऑक्यूपेंसी रेट 17.88 प्रतिशत का रहा. पहले दिन रजनीकांत की स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म ने नॉर्थ इंडिया में टोटल 3.55 Cr की कमाई की. वहीं पूरे भारत में कलेक्शन का आंकड़ा 4.1 करोड़ का रहा. फिल्म के लिए मुंबई में रिलीज ना होना भी एक नेगेटिव पॉइंट रहा. हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक सिनेमा मालिकों ने इसके ठंडे रिस्पॉन्स को देखते हुए इसे स्क्रीन स्पेस ना देने का मन बनाया. 

फाइटर का कायम जलवा

बड़ी बात ये कि रिलीज के दो हफ्ते बाद भी दर्शक ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण की फाइटर में इंटरेस्ट दिखा रहे हैं. 17वें दिन भी फाइटर की ऑक्यूपेंसी रेट 12.12 प्रतिशत की रही. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फाइटर देशभर में अब तक 189.31 करोड़ की कमाई कर चुकी है. 17वें दिन इस देशभक्ति फिल्म ने भारत में 0.43 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं फाइटर ने 22.5 करोड़ की ग्रैंड ओपनिंग की थी.

हालांकि दर्शकों को इस बीच रिलीज हुई मलयालम फिल्म प्रेमालू भी काफी पसंद आ रही है. थियेटर में इसका ऑक्यूपेंसी रेट 61.99 प्रतिशत का रहा. Naslen, Mamitha Baiju, Shyam Mohan को लेकर बनी इस फिल्म की कहानी भी क्रिटिक्स संग फैंस को खूब लुभा रही है. देखना दिलचस्प होगा कि आने वाला हफ्ता क्या कहानी कहता है.

लेटेस्ट न्यूज़

Schließen