देहरादून: 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ ने उत्तराखंड के स्थायी पुलिस महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया हैं।उनकी नियुक्ति को लेकर शासन ने आदेश भी जारी कर दिए हैं।उनके द्वारा एसएसबी से समय से पूर्व प्रतिनियुक्ति छोड़कर अपने मूल कैडर में वापस आने के अनुरोध के बाद से ही उनके डीजीपी बनने को लेकर कयास लगाए जा रहें थे।आज उन्होंने पुलिस मुख्यालय में प्रदेश के 13वें डीजीपी के रूप में पद ग्रहण कर लिया हैं।
वहीं आईपीएस दीपम सेठ के डीजीपी बनने के बाद प्रदेश में बतौर कार्यवाहक डीजीपी के रूप में पद का निर्वहन कर रहें आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार को डीजी जेल बनाया गया हैं।साथ ही चर्चा यह भी हैं कि अभिनव कुमार को पूर्व की भांति शासन में अहम जिम्मेदारी मिल सकती हैं।