देहरादून :(बड़ी खबर) प्रदेश में इस बार भी सस्ता आयेगा बिजली का बिल

by | Oct 5, 2024 | उत्तराखंड, न्यूज़ | 0 comments

देहरादून। प्रदेश में लगातार चौथे माह बिजली का बिल सस्ता आएगा। यूपीसीएल ने इस बार भी बाजार से जो बिजली खरीदी है, वह निर्धारित दामों से कम है।

इसका लाभ उपभोक्ताओं को 70 पैसे प्रति यूनिट तक के हिसाब से मिलेगा। यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने बताया, नियामक आयोग ने बिजली खरीद की दर 5.03 रुपये प्रति यूनिट तय की हुई है। अप्रैल से अगस्त तक की औसत खरीद लागत 4.75 रुपये प्रति यूनिट रही। इससे औसत 28 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से टैरिफ में गिरावट दर्ज की गई है। उन्होंने बताया, इस कारण बिजली खरीद की मद में 225 करोड़ रुपये का लाभ हुआ। जुलाई में उपभोक्ताओं को30 पैसे, अगस्त में 52 पैसे, सितंबर में 23 पैसे और अब अक्तूबर में 70 पैसे प्रति यूनिट का लाभ मिलेगा। कहा, अगले बिल में उपभोक्ताओं को 70 पैसे प्रति यूनिट की छूट मिलेगी।

  • यूपीसीएल ने दी उपभोक्ताओं को 70 पैसे प्रति यूनिट की राहत
  • किसका बिल कितना सस्ता होगा (प्रति यूनिट छूट)
  • घरेलू-21 से 56 पैसे तक, अघरेलू-81 पैसे तक, गवर्नमेंट पब्लिक यूटिलिटी-76 पैसे, प्राइवेट ट्यूबवेल 24 पैसे, कृषि गतिविधियां- 34 पैसे, एलटी इंडस्ट्री-75 पैसे, एचटी इंडस्ट्री-75 पैसे, मिक्स लोड-70 पैसे, रेलवे ट्रैक्शन-70 पैसे, ईवी चार्जिंग स्टेशन-67 पैसे

लेटेस्ट न्यूज़

Schließen