गंगा का जल स्तर बढ़ने से 55 बकरियों सहित टापू में फंसे तीन लोग, एसडीआरएफ ने किया सकुशल रेस्क्यू

by | Sep 27, 2024 | उत्तराखंड | 0 comments

ऋषिकेश, 27 सितम्बर

गुरुवार शाम को लक्कड़ घाट श्यामपुर निवासी पर तीन लोग अपनी बकरियों को चुंगाने गंगा के समीप गए थे। तभी अचानक गंगा का जलस्तर बढ़ने से तीनों लोग गंगा में बने टापू में बकरियों के साथ फंस गए। जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी और पुलिस ने इसकी सूचना एसडीआरएफ ढालवाला को दी। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रात के अंधेरे में तीनों लोगों राधेश्याम 65 वर्ष व नरेश पाल पुत्र इंद्र सिंह, नाथीराम 65 वर्ष पुत्र भरतु सिंह निवासी सभी लकड़घट श्यामपुर को उनकी 55 बकरियों के साथ सकुशल रेस्क्यू किया। जिसके लिए रेस्क्यू किए तीनों लोगों के साथ ही अन्य लोगों ने टीम का आभार प्रकट किया। यह जानकारी एसडीआरएफ ढालवाला टीम के प्रभारी निरीक्षक कवींद्र सजवाण ने दी। रेस्क्यू टीम में हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, खीम सिंह, मातवर सिंह, सुमित, रवींद्र, शिवम, ऋषिपाल सिंह और अमित शामिल थे।

लेटेस्ट न्यूज़

Schließen