खबर जन बुलेटिन 06/जनवरी 2026
उत्तराखंड। अंकिता भंडारी प्रकरण में अब भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने मुकदमा दर्ज करवाने के लिए शिकायती पत्र देहरादून के डालनवाला थाने को भेजा गया है।
दुष्यंत गौतम ने दिनांक 5 जनवरी, 2026 को शिकायती पत्र देते हुए लिखा है कि:
सेवा में
थानाध्यक्ष महोदय डालनवाला, देहरादून, उत्तराखण्ड
विषय- सुरेश राठौर, पूर्व विधायक, ज्वालापुर विधानसभा हरिद्वार व उर्मिला सनावर / एक्ट्रेस उर्मिला सुरेश राठौर, हरिद्वार उत्तराखण्ड के द्वारा सुनियोजित रूप से आपराधिक षड़यंत्र रचकर झूठ व मनगढंत ऑडियो व वीडियो बनाकर मुझे, भारतीय जनता पार्टी एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों की छवी खराब करने हेतु झूठी ऑडियो व वीडियो का आपसी वार्तालाप करके सोशल मीडिया द्वारा आमक फैलाने हेतु, उत्तराखण्ड प्रदेश व अन्य राज्यों में शान्ति भंग करने, उपद्रव व दंगें फैलाने व अन्य आपराधिक षडयंत्र करने के कार्य हेतु उपरोक्त व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत पत्र। श्रीमान जी सविनय निवदेन यह है कि सुरेश राठौर, पूर्व विधायक ज्वालापुर विधानसभा एवं एक्ट्रेस उर्मिला सनावर के द्वारा उसके सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो वायरल किए जा रहे है। जिसको स्वंय देखकर व सुनकर एवं लोगों के द्वारा पता चला कि बेटी अंकिता भण्डारी हत्याकांड से संबंधित ऑडियों व वीडियो है। उस ऑडियों व वीडियों में उपरोक्त व्यक्तियों ने कांग्रेस पार्टी उत्तराखण्ड क्रान्ति दल, आम आदमी पार्टी एवं अन्य व्यक्तियों से मिलकर सुनियोजित योजना से आपराधिक षडयंत्र करके, झूठी व भ्रामक फैलाने वाली वीडियो बनाकर मुझे, भारतीय जनता पार्टी एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों का नाम लेकर बदनाम किया जा रहा है। तथा मुझे सोची समझी आपराधिक साजिश के तहत बेटी अंकिता भंडारी हत्याकांड में झूठा फंसाने की कोशिश की गई है। उपरोक्त ऑडियो वीडियो में आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग भी किया गया है। उस वीडियों को सुनकर भारतीय जनता पार्टी मुझे व उत्तराखण्ड भाजपा पदाधिकारियों को बदनाम करने, मानसिक रूप से प्रताड़ना देने, उत्तराखण्ड राज्य व देश के अन्य राज्यों में मेरे सम्मान को ठेस पहुंचाने, उत्तराखण्ड राज्य में दंगे फैलाने, शांति व्यवस्था भंग करने व उपद्रव करने व करवाने का कार्य उपरोक्त व्यक्तियों ने कांग्रेस पार्टी, आम आदमी पार्टी, उत्तराखण्ड क्रान्ति दल आदि अन्य व्यक्तियों से मिलकर सुनियोजित रूप से आपराधिक षडयंत्र कर यह कार्य किया उपरोक्त आऑडियो व वीडियों इस संदर्भ से संबंधित बहुसंख्या में ओडियो वीडियो अलग-अलग सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हुए है। अत भारतीय न्याय संहिता के अलावा आई.टी. एक्ट के प्रावधानों का भी उलंघन किया गया है। अत आपसे सविनय निवेदन है कि उपरोक्त अपराधी को देखते हुए उपरोक्त व्यक्तियों के खिलाफ उपयुक्त कानूनी कार्यवाही शीघ्र अतिशीघ्र की जा। धन्यवाद पायौ SD अंग्रेजी अपठित (दुष्यंत कुमार गौतम) राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तराखण्ड प्रदेश प्रभारी भाजपा 39/29/3, बलवीर रोड, देहरादून, उत्तराखण्ड ईमेल:-dushyantkumargautamoffice@gmail.com संलग्न दस्तावेजः संबंधित सभी ऑडियो व वीडियो क्लिप जो सोशल मीडिया पर वायरल है। ऑडियो व वीडियो से संबंधित लिंक जो फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स (टविटर), यूट्यूब आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉम्से पर पोस्ट की गई वीडियो। प्रतिलिपि – 1. पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड पुलिस 2. पुलिस अधिक्षक, देहरादून उत्तराखण्ड नोटः- मैं कानि) प्रमाणित करता हूँ कि नकल तहरीर हिन्दी वादी को संगणक पर शब्द व शब्द टाईप किया गया है। कोई भी शब्द घटाया अथवा बढ़ाया नहीं है। कानि० ना०पु० 882 शिशुपाल सिंह कोतवाली डालनवाला जनपद देहरादून दिनांक 05.01.2025
