खबर जन बुलेटिन 5 जनवरी 2026

उत्तराखंड के हल्द्वानी में से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां भाजपा के एक पार्षद पर खुलेआम बदमाशी और हत्या का गंभीर आरोप लगा है। दरअसल, रामपुर रोड क्षेत्र में भाजपा पार्षद अमित बिष्ट उर्फ चिंटू ने अपने घर के बाहर एक युवक को गोली मार दी। गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला।

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पार्षद अमित बिष्ट उर्फ चिंटू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि हत्या की वजह कुछ दिन पहले हुई आपसी लड़ाई है, मृतक का नाम 24 वर्षीय नितिन लोहनी है। बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक आरोपी पार्षद का विवादों से पुराना नाता रहा है और वह पहले भी कई बार मारपीट और झगड़ों में शामिल रहा है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि वारदात में इस्तेमाल किया गया हथियार कहां से आया।