खबर जन बुलेटिन 26/दिसम्बर2025

Uttarakhand SIR VOTER LIST  : प्रदेश के 90,000 मतदाताओं को लेना पड़ेगा अहम फैसला, दो जगह वोट होने पर बढ़ेगी मुसीबत..

Uttarakhand SIR voter list People with names in two places beware kept name single place otherwise legal problems news today : उत्तराखंड में राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से प्रदेश के सभी लोगो के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही है ,कि करीब 90,000 मतदाताओं को आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण SIR शुरू होने से पहले ही अहम फैसला लेना होगा। इतना ही नहीं बल्कि उन्हें बतौर सर्विस मतदाता या अपने गांव की वोटर लिस्ट में से कोई एक चुनना होगा। सामान्य मतदाता जिसके वोट शहरों के साथ ही गांव की मतदाता सूची में भी है उन्हें भी किसी एक जगह से वोट कटवाना होगा।