15 दिसम्बर 2025 by जन बुलेटिन
देहरादून। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने विज्ञापन संख्या 68/
उ० अ० से०च आ०/2025 (दिनांक 31 जनवरी 2025) के अंतर्गत विज्ञापित सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-01 (रसायन शाखा) एवं प्राविधिक सहायक वर्ग-01 (अभियंत्रण शाखा) के रिक्त पदों की लिखित परीक्षा की नई तिथि घोषित कर दी है।
आयोग के परीक्षा कार्यक्रम संख्या 166/गोपन (परीक्षा)/2025-26 दिनांक 24 जुलाई 2025 के अनुसार यह परीक्षा पहले 12 अक्टूबर 2025 को प्रस्तावित थी, जिसे अब 21 दिसंबर 2025 (रविवार) को आयोजित किया जाएगा।
परीक्षा कार्यक्रम
•
सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-01 (रसायन शाखा)
तिथि: 21 दिसंबर 2025
समयः प्रातः 10:00 बजे से मध्याह्न 12:00 बजे तक
प्राविधिक सहायक वर्ग- 01 (अभियंत्रण शाखा)
तिथि: 21 दिसंबर 2025 समयः अपराह्न 02:00 बजे से सांय 04:00 बजे तक
प्रवेश पत्र की जानकारी
आयोग ने बताया है कि लिखित परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र 15 दिसंबर 2025 (सोमवार) से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://www.sssc.uk.gov.in पर उपलब्ध होंगे, जिन्हें अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकेंगे।
