रुद्रप्रयाग दिनांक 30 अक्टूबर को उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ की केंद्रीय टीम द्वारा जनपद रुद्रप्रयाग मे जनपद कार्यकारिणी का चुनाव सम्पन कराया गया,

जिसमें सर्वसम्मति से इंजीनियर रेवत सिंह रावत जिला अध्यक्ष व इंजीनियर आलोक पुरोहित को जनपद सचिव चुना गया

इंजीनियर रश्मि रावत को शाखा अध्यक्ष रुद्रप्रयाग एवं इंजीनियर राहुल सिंह को सचिव रुद्रप्रयाग चुना गया

शाखा उखीमठ हेतु इंजीनियर राहुल गसाई अध्यक्ष एवं इंजीनियर सृष्टि भंडारी शाखा सचिव निर्वाचित किए गए

संगठन के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष आशीष यादव ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी को शपथ दलाई

नव निर्वाचित कार्यकारिणी द्वारा शासन प्रशासन द्वारा गैर तकनीकी कार्यों में इंजीनियरों की ड्यूटी लगाने एवं कार्यों में प्रशासन के अति हस्तक्षेप के विरुद्ध आवाज उठाने की बात कही गई …