देहरादून एक सूचना के आधार पर जब जन बुलेटिन की टीम मौके पर पहुंची तो उनको मिली शिकायत पूर्ण तरीके से सत्य पाई गई

देहरादून महिंद्रा शोरूम के पास सरकारी वाइन शॉप हर बोतल पर 10 से ₹15 तक ऊपर लेते हुए पकड़े गये इस संबंध में जब जिला आबकारी अधिकारी देहरादून से बात की गई तो वो भी वाइन शॉप को बचाते नज़र आए शॉप कीपर और उन का कहना है कि वो msp पे h जब की बोतल पर साफ साफ msp और mrp लिखा है शॉपकीपर को जब बोला गया कि mrp पे बोतल दी जाए तो उस के द्वारा बोला जाता है जहां शिकायत करनी है वहां करो

और वाइन शॉप दूर-दूर तक किसी भी अधिकारी के नंबर तक नहीं लिखें गए हैं इस से साफ प्रतीत होता है इन को किसी न किसी बड़े नेता या अधिकारी का श्रेय प्राप्त है,|

