SSP टिहरी ने सराहा तीन साल का सेवा-समर्पण, PTC नरेंद्र नगर में नई ज़िम्मेदारी
टिहरी गढ़वाल। 23 जून 2025:
एक महिला अफसर, जिसने कानून को संवेदनशीलता के साथ जीया… आज विदाई के वक्त आंखें नम थीं, लेकिन गर्व से चेहरा दमक रहा था।
क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर श्रीमती अस्मिता ममगाई का स्थानांतरण अब PTC नरेंद्र नगर के लिए हो चुका है। लेकिन इस बदलाव के साथ ही, टिहरी पुलिस परिवार ने उन्हें ससम्मान और भावनाओं से लबालब विदाई दी।
साल की सेवा, हर चुनौती को किया पार
आज पुलिस कार्यालय, नई टिहरी में आयोजित विदाई समारोह में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आयुष अग्रवाल ने स्वयं मौजूद रहकर श्रीमती ममगाई के कार्यकाल की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
“श्रीमती ममगाई ने ना सिर्फ प्रशासनिक कर्तव्यों को उत्कृष्टता से निभाया, बल्कि एक रोल मॉडल के रूप में अपनी पहचान बनाई,” – SSP टिहरी
सम्मान और स्मृतियां
विदाई समारोह के दौरान SSP ने अस्मिता ममगाई को मोमेंटो भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
मंच पर एडिशनल एसपी जे. आर. जोशी, CO चंबा
महेश लखेड़ा सहित पूरा पुलिस स्टाफ मौजूद था और हर चेहरे पर एक ही भाव थाः सम्मान, अपनापन और गर्व।
जनता की अफसर, टीम की प्रेरणा
टिहरी में उनके कार्यकाल के दौरान महिला सुरक्षा, जन संवाद और घटनाओं पर तेज कार्रवाई को लेकर श्रीमती ममगाई की छवि एक दृढ़ लेकिन संवेदनशील अफसर की बनी। उन्होंने जनपद में ‘सुनवाई की संस्कृति को बढ़ाया।
एक नई शुरुआत, पर यादें हमेशा रहेंगी
श्रीमती ममगाई अब PTC नरेंद्र नगर में नई जिम्मेदारी
निभाएंगी। लेकिन टिहरी की पुलिस और जनता उन्हें एक ऐसे अफसर के रूप में याद रखेगी, जिसने वर्दी को गरिमा दी और सेवा को मिशन समझा।
” “कभी-कभी विदाई सिर्फ एक पद से होती है, लोगों के दिलों से नहीं…”