इजरायली सेना को गाजा में संयुक्त राष्ट्र दफ्तर के नीचे मिला हमास का सुरंग, राफा पर ताजा हमले में 31 मौतें

by | Feb 11, 2024 | अंतर्राष्ट्रीय | 0 comments

स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इजरायल-हमास युद्ध में अब तक मरने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या 27,840 के पार पहुंच गई है. गाजा के करीब एक -चौथाई लोग भूख से मर रहे हैं.

इजरायली सेना ने हमास के आतंकवादियों से जारी युद्ध के बीच एक नए सुरंग को खोजने की जानकारी दी है. इजरायली सेना ने कहा है कि उसने यूएनआरडब्ल्यूए (फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए बना संयुक्त राष्ट्र का राहत कैम्प एवं  कार्य एजेंसी) स्कूल के नीचे एक सुरंग की खोज की है. उधर दूसरी ओर इजराइल द्वारा दक्षिणी गाजा के शहर राफा में शनिवार को किए गए ताजा हवाई हमले में करीब 31 फिलिस्तीनी मारे गए हैं.  

बीते साल शुरू हुए इजरायल और हमास युद्ध के बाद गजा की 23 लाख आबादी में से आधे से अधिक लोगों को मिस्र की सीमा की ओर विस्थापित होना पड़ा है. इसके अलावा हजारों लोग अस्थायी तम्बू के बने शिविरों और संयुक्त राष्ट्र द्वारा चलाए जा रहे आश्रयों में रह रहे हैं. 

इजरायल-हमास युद्ध बीते साल 7 अक्टूबर को इजराइल पर हमास के हमले के साथ शुरू हुआ था, जिसमें हमास के आतंकवादियों ने करीब 1,200 लोगों की हत्या कर दी थी. मरने वाले में ज्यादातर आम नागरिक थे. इसके अलावा हमास के आतंकियों ने लगभग 250 लोगों का अपहरण कर लिया था और उसे अपने साथ बंधक बनाकर ले गए थे. हमास ने अब भी 130 से अधिक बंधकों को अपने पास रखा हुआ है, जिनमें से करीब 30 के मारे जाने को सूचना है. 

बीते साल शुरू हुए इजरायल और हमास युद्ध के बाद गजा की 23 लाख आबादी में से आधे से अधिक लोगों को मिस्र की सीमा की ओर विस्थापित होना पड़ा है. इसके अलावा हजारों लोग अस्थायी तम्बू के बने शिविरों और संयुक्त राष्ट्र द्वारा चलाए जा रहे आश्रयों में रह रहे हैं. 

लेटेस्ट न्यूज़

Schließen