हरिद्वार में हाईवे पर हाथियों के आने का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। अब रानीपुर झाल में भी जंगल से निकलकर हाथी अचानक हाईवे पर आ गया। हाथी को अचानक हाईवे पर देख राहगीरों में हड़कंप मच गया राहगीरों ने हाथी को देखते ही ट्रैफिक रोक दिया। वहीं, कुछ लोगों ने हाथी का वीडियो भी बनाया। गनीमत रही कि हाथी ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। कुछ देर बाद हाथी जंगल की ओर निकल गया।