आगामी निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी से पूर्व महासचिव सचिन थपलियाल ने देहरादून में मेयर पद की दावेदारी पेश कि है
सचिन थपलियाल पूर्व में डीएवी के महासचिव रह चुके हैं
हाल ही में कुछ समय पहले सचिन थपलियाल ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा हे तथा आमआदमी पार्टी ने उनके ऊपर काफी जिम्मेदारियां भी दी है
अब देखने वाली बात ये होगी कि पार्टी इन के ऊपर कितना भरोसा जताती है
सचिन थपलियाल मूल रूप से रुद्रप्रयाग के मयकोटी गांव के निवासी है