DM चमोली ने ऐसा क्या किया? जो खिल गए फरियादी महिलाओं के चहरे..

by | Nov 29, 2024 | उत्तराखंड, न्यूज़ | 0 comments

चमोली: IAS संदीप तिवारी ने जबसे सीमांत जनपद चमोली में ज़िला कलैक्टर का चार्ज संभाला हैं,तब से वह लगातार जनता के बीच अपने कामो को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।बीतें सोमवार को चमोली के डीएम संदीप तिवारी के पास पीएमजीएसवाई के द्वारा मजदूरी का भुगतान न किए जानें की शिकायत लेकर कुछ महिलायें आई थी।महिलाओं की बात सुनकर डीएम ने विभाग को ऐसा आदेश दिया जिसकी अब चारों ओर सराहना हो रही हैं।

ज़िलाधिकारी संदीप तिवारी का कहना हैं कि गंडासू गांव की कुछ महिलायें विभाग और ठेकेदार द्वारा काम करायें जाने के बाद उनकी मजदूरी न दिए जाने की शिकायत लेकर उनके पास आई थी,विभाग के ईई को मौके पर ही दूरभाष के ज़रिए महिलाओ की समस्या का तत्काल समाधान करने के लिए कहा गया था,साथ ही विभाग और ठेकेदार की गलती के कारण महिलाये अपना काम छोड़कर डीएम दफ्तर पहुँची हैं,इसलिए एक दिन की अतिरिक्त मजदूरी और गांव से ज़िलामुख्यालय आने जाने का किराया भी महिलाओं को देने के लिए निर्देशित किया गया था।जिसका अब भुगतान हो चुका हैं।

दरअसल बीतें 25 नवंबर सोमवार को नंदानगर क्षेत्र स्थित गंडासू गाँव की महिलायें अपनी फ़रियाद लेकर डीएम पहुँची थी,महिलाओं ने जिलाधिकारी को बताया कि उनके द्वारा PMGSY विभाग के अधिकारियों के कहने पर गंडासू गांव को जोड़ने वाली सड़क किनारें नाली सफ़ाई और झाड़ी कटान का कार्य किया था।लेकिन विभाग के द्वारा उन्हें उसका भुगतान अभी तक नहीं मिल पाया हैं।जबकि उन्हें काम किए 5 माह से अधिक समय हो गया हैं।महिलाओं की बात सुनकर डीएम ने दफ्तर से ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को फ़ोन कर 24 घंटों के भीतर महिलाओं की मजदूरी का भुगतान के साथ ही ग्रामीण महिलाओ का डीएम दफ्तर आने जाने में लगा खर्च सहित एक दिन की अतिरिक्त मजदूरी देने के निर्देश दिए।डीएम के आदेशों पर विभाग के द्वारा तत्काल महिलाओं का अपने गांव से जिलाधिकारी कार्यालय तक आने जाने के किराये सहित मजदूरी का भुगतान उनके खातो में किया गया।जिसने भी डीएम के इस निर्णय के बारे में सुना हर कोई इसकी सराहना कर रहा हैं।

लेटेस्ट न्यूज़

Schließen