नौ हेली कंपनियों ने इस बार हेलिकॉप्टर से कमाए 110 करोड़ रुपये
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा में घोड़ा खच्वर, हेलिकॉप्टर और डंडी-कंड़ी ने कारोबार को नई दिशा दी है। यात्रा में पहली बार हेलिकॉप्टर कंपनियों ने अपना कारोबार । अरच के पार पहुंचाया, जो नई उपलब्धि है। 10 मई से शुरू हुई केदारनाथ यात्रा में इस वर्ष कुल 1652076 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।
इस वर्ष 9 मई से 2 नवंबर तक सोनप्रयाग व गौरीकुंड से पूरे गाजाकाल में 334030 यात्री घोड़ा-खच्बरों से केदारनाथ पहुंचे थे। इस दौरान 1 अरब 6 करोड़, 88 लाख, 96 हजार रुपये का कारोबार हुआ, जो यात्रा के इतिहास में नया रिकार्ड है। वहीं, 145594 यात्री चाचा केदार के दर्शन कर घोड़ा-खच्चर से केदारनाथ से वापस गौरीकुंड व सोनप्रयाग लौटे। इस
मुख्य विकास अधिकारी, रुद्रप्रयाग
दौरान 33 करोड़ 46 लाख 66 हजार 200 रुपये की आमदनी हुई। वर्ष 2022 में घोड़ा-खच्बर से 1 अरब 9 करोड़, 2023 में 1 अस्त्र 29 करोड़ और इस वर्ष 1 अरब 40 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ है।
इस वर्ष 9 कंपनियों के 9 हेलिकॉप्टर ने पूरे यात्राकाल में लगभग तीन माह में 1 अरव 10 करोड़ का कारोबार किया है। गुप्तकाशी, फाटा, शेरसी सहित छह केदारनाथ हेलिकॉप्टर सेवा एवं जिला पर्यटन
हेलीपैड में 1 लाख 30 हजार से अधिक यात्री हेलिकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचे और 1 लाख 31 हजार से अधिक यात्री दर्शन कर वापस लौटे।
पूरे यात्राकाल में 10 मई से 20 जून तक 9 कंपनियों ने अपनी सेवा दी। वहीं, बरसात खत्म होते हो सितंबर पहले सप्ताह से 31 अक्तूबर तक 9 हेली कंपनियों के नौ हेलिकॉप्टर ने केदारनाथ के लिए उड़ान भरी।