गौरतलब हो उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों मे संपन्न हुए लोकसभा चुनाव परिणामों मे कई दिग्गज नेताओं ने भारी बहुमत प्राप्त कर विपक्षी पार्टी को मात देकर जीत हासिल की है। इसके साथ ही अब इलेक्शन कमिशन ने विधानसभा की सीटों पर उपचुनाव को लेकर तिथि निर्धारित की है। जिसमें उत्तराखंड की भी दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है।
इसमे बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीटों पर होगा उपचुनाव बता दें 14 जून को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा जिसके पश्चात 21 जून को नामांकन की आख़िरी तारीख़ रखी जाएगी वहीं दूसरी ओर 26 जून को नाम वापसी की तिथि घोषित की गई है। 10 जुलाई को उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान होगा जबकि 13 जुलाई को दोनों सीटों की होगी मतगणना।