खबर जन बुलेटिन 8 जनवरी 2026

हरिद्वार पहुंची उर्मिला सनावर से एसआईटी टीम लगातार करीब पांच घंटे से पूछताछ कर रही है। हरिद्वार के विभिन्न थाना क्षेत्रों में उर्मिला सनावर के खिलाफ करीब चार मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी जारी हो चुके हैं। इन्हीं मामलों को लेकर एसआईटी द्वारा गहन जांच की जा रही है और पूछताछ के दौरान विभिन्न बिंदुओं पर सवाल-जवाब किए जा रहे हैं।

उर्मिला सनावर के अधिवक्ता अंकुज कुमार भी पैरवी के लिए मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि यह पूरी प्रक्रिया जांच का हिस्सा है और एसआईटी अपने तरीके से सरल व व्यवस्थित ढंग से पूछताछ कर रही है। पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि ज्यादातर मामले जमानती प्रकृति के हैं और कानूनी प्रक्रिया के तहत अग्रिम जमानत के लिए अपील की जाएगी। जांच में जो भी साक्ष्य सामने आएंगे, वे सभी जांच का विषय हैं, इस पर अभी टिप्पणी करना उचित नहीं होगा।