खबर जन बुलेटिन 14/दिसम्बर/2025
पौड़ी: जनपद अन्तर्गत वन्य जीव एवं मानव संघर्ष की घटनाओं के घटित होने की निरन्तर सूचनायें प्राप्त हो रही हैं। जनपद अन्तर्गत वन्य जीव एवं मानव संघर्ष की घटनाओं एवं वर्तमान में वन्य जीवों की सक्रियता के मध्यनजर वन विभाग द्वारा जनपद अन्तर्गत मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाओं के दृष्टिगत संवेदनशील क्षेत्रों का चिन्हांकन किया गया है। जनपद अन्तर्गत वन्य जीवों की लगातार सक्रियता के दृष्टिगत मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी के द्वारा विकास खण्ड, खिर्स/कल्जीखाल/पौड़ी/कोट/बीरोंखाल/जयहरीखाल / द्वारीखाल/पोखड़ा के अन्तर्गत संवेनशील क्षेत्रान्तर्गत संचालित होने वाले कुल 20 विद्यालयों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को सुरक्षा के दृष्टिगत एस्कॉर्ड उपलब्ध कराये जाने हेतु अनुरोध किया गया है।
अतः मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी के द्वारा किये गये अनुरोध के क्रम में जनपद अन्तर्गत वन्य जीव एवं मानव संघर्ष की घटनाओं एवं वन्य जीवों की निरन्तर सक्रियता के दृष्टिगत लोकहित / छात्रहित में जनपद अन्तर्गत उक्त के दृष्टिगत संवेदनशील निम्न तालिका में अंकित विद्यालयों में अध्यनरत विद्यार्थियों को पठन-पाठन कार्य हेतु विद्यालय तक लाने एवं विद्यालय से ले जाने हेतु निम्नानुसार कार्मिकों की तैनाती की जाती है


