खबर जन बुलेटिन/ 02/दिसंबर/2025

उत्तराखंड। गायिका प्रियंका महर के प्रकाशित गीत “स्वामी जी प्लीज” में “उर्गम के कस्से में दगड़ियों के साथ फुल नशे में …. देवभूमि उच्च केदार क्षेत्र के उर्गम गाँव के लिए अपमानजनक व आपत्तिजनक एवं असभ्य शब्दों का प्रयोग किया गया है। जिस से गाँव की सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है जोकि सामुदायिक मानहानि के दायरे में आती है।

एडवोकेट सुरभि शाह ने कानूनी नोटिस में लिखा है कि आपकी इस हरकत से उर्गम गाँव के निवासियों की भावनाएँ आहत हुई हैं तथा उनकी सामाजिक छवि को अनुचित क्षति पहुँची है।

आपके उक्त गाने से उत्तराखंड में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व भर में उर्गम गाँव की छवि धूमिल हुई है जिस कारण समस्त क्षेत्र वासियों में रोष है।

उर्गम गाँव अपने आप में धार्मिक महत्व रखता है पंच बद्री में से एक बद्री ध्यानबद्री तथा पंच केदार में से एक केदार भगवान कल्पेश्वर के रूप में साक्षात उर्गम गांव में विराजमान है जिस कारण आपके उक्त कृत्य से गांव में विराजमान देवी देवीताओ का अपमान हुआ है तथा समस्त छेत्र वासियों की धार्मिक भावनाओ को आघात पहुंचाया है।