Mallikarjun Kharge: मध्‍य प्रदेश के महू में सोमवार (27 जनवरी, 2025) को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा। खरगे ने कहा कि “गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर नहीं होगी,” और बीजेपी नेताओं पर तंज करते हुए कहा कि वे धर्म के नाम पर राजनीति कर रहे हैं। उनका यह बयान उस समय आया है, जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने परिवार सहित प्रयागराज में महाकुंभ स्नान किया।

खरगे का बीजेपी पर आरोप

रैली में मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “बीजेपी नेताओं में गंगा में डुबकी लगाने की होड़ मची हुई है। लेकिन गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर नहीं होगी। मैं किसी की आस्था को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता, लेकिन बीजेपी-आरएसएस के लोग धर्म के नाम पर गरीबों का शोषण कर रहे हैं। कांग्रेस यह कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।” खरगे ने आरएसएस और बीजेपी को ‘देशद्रोही’ करार दिया और कहा कि ये लोग समाज में विभाजन पैदा कर रहे हैं।

अमित शाह ने महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी

इसी बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने परिवार के साथ प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के दौरान आस्था की डुबकी लगाई। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कई साधु-संत भी मौजूद थे। इससे पहले, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कुंभ स्नान किया था। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 फरवरी को प्रयागराज में स्नान करने की संभावना है।

बीजेपी का पलटवार

मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस नेताओं पर तीखा हमला करते हुए कहा, “महाकुंभ करोड़ों वर्षों से आस्था का प्रतीक है। आज खरगे जी ने जो कहा, उससे बहुत तकलीफ हुई है। क्या वे किसी और धर्म की आस्था पर ऐसा कहने की हिम्मत कर सकते हैं?”

पात्रा ने आगे कहा, “खरगे जी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए। गंगा केवल नदी नहीं, बल्कि हमारी मां है। राहुल जी, आप इटली जाइए और स्विमिंग पूल में डुबकी लगाइए, लेकिन मां गंगा पर ऐसी टिप्पणी मत कीजिए।” उन्होंने कांग्रेस पर सनातन धर्म का अपमान करने का आरोप भी लगाया।

कांग्रेस और बीजेपी के बीच टकराव तेज

इस बयानबाजी के बाद कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग और तेज हो गई है। कांग्रेस जहां बीजेपी पर धर्म के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगा रही है, वहीं बीजेपी कांग्रेस पर सनातन धर्म का अपमान करने का आरोप मढ़ रही है। दोनों पार्टियों के बीच यह विवाद आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर और भी तीखा होता जा रहा है।