Delhi Election 2025: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार (23 जनवरी) को दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि हरिनगर की एक जनसभा में पुलिस ने विपक्षी उम्मीदवार के समर्थकों को घुसने दिया और उनकी गाड़ी पर हमला करवाया।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अरविंद केजरीवाल ने लिखा,

आज हरिनगर में विपक्षी उम्मीदवार के लोगों को पुलिस ने मेरी जनसभा में घुसने दिया और फिर मेरी गाड़ी पर हमला करवाया।”

“अमित शाह के आदेश पर हो रहा है सब कुछ”

केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा, “ये सब अमित शाह जी के आदेश पर हो रहा है। उन्होंने दिल्ली पुलिस को बीजेपी की निजी आर्मी बना दिया है। चुनाव आयोग पर बड़े सवाल उठ रहे हैं कि एक राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उसके नेताओं पर लगातार हमले हो रहे हैं और चुनाव आयोग कोई प्रभावी कदम उठाने में असमर्थ है।”

बागी विधायक ने मंच पर किया विरोध

हरिनगर से आप की बागी विधायक राजकुमारी ढिल्लों ने अरविंद केजरीवाल की रैली में पहुंचकर विरोध किया। पार्टी ने इस बार राजकुमारी ढिल्लों का टिकट काट दिया है, जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया है। रैली के दौरान राजकुमारी ढिल्लों मंच पर पहुंच गईं, जिससे अरविंद केजरीवाल को कुछ देर के लिए अपना भाषण रोकना पड़ा।

नकली नोट उड़ाए गए

जब अरविंद केजरीवाल हरिनगर की जनसभा के बाद दूसरी जगह के लिए रवाना हो रहे थे, तब राजकुमारी ढिल्लों के समर्थकों ने उनकी गाड़ी पर नकली नोट उड़ाए।

चुनावी सरगर्मियां तेज़

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा और नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को की जाएगी। इस दौरान राजनीतिक गतिविधियां चरम पर हैं और राजनीतिक बयानबाजी से सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है।