लालू के ऑफर पर सीएम नीतीश कुमार ने कह दी यह बात, तेजस्वी यादव के विभाग की जांच को जरूरी बताया

by | Feb 18, 2024 | राष्ट्रीय | 0 comments

‘लालू से मुलाकात पर स्पष्ट कहा कि हम पक्ष और विपक्ष में रहते हुए एक दूसरे का सम्मान करते रहते हैं। विधानसभा मे मुलाकात होने के दौरान भी हमने उनका अभिवादन किया। इसका मतलब यह नहीं है कि हम उनके साथ आ रहे हैं।

सीएम नीतीश कुमार। – फोटो : अमर उजाला

जब से राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार के लिए महागठबंधन का दरवाजा खुला रहने की बात कही है, तब से बिहार की सियासत गरमा गई है। अब सीएम नीतीश कुमार ने इस स्पष्ट बयान दे दिया है। भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जिनको जो कुछ बोलना है बोलते रहें उससे मुझे कुछ लेना-देना नहीं है। हम फिर से एनडीए में हैं और यहां हमलोग मिलकर बिहार का विकास करेंगे। वहीं विधानसभा में लालू प्रसाद से मुलाकात के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब हम विधानसभा से निकल रहे थे तो लालू प्रसाद जी आ रहे थे। इस दौरान हमारी उनसे भेंट हुई और हमने उनका अभिवादन किया। हमारी जिससे भी मुलाकात होती है हम सबका स्वागत करते हैं, उनका अभिवादन करते हैं।

नीतीश बोले- विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश की

कुछ गड़बड़ी होगी तो उसकी जांच जरूरी है
वहीं विधानसभा में लालू प्रसाद से मुलाकात पर नीतीश कुमार स्पष्ट कहा कि हम पक्ष और विपक्ष में रहते हुए एक दूसरे का सम्मान करते रहते हैं। विधानसभा मे मुलाकात होने के दौरान भी हमने उनका अभिवादन किया। इसका मतलब यह नहीं है कि हम उनके साथ आ रहे हैं। यहां एनडीए में वापस आ गए हैं। अब हम कहीं जाने वाले नहीं हैं। वहीं राजद कोटे से बिहार सरकार के मंत्री बनने वालों के विभाग की जांच कराए जाने पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोग हर विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हैं। कोई गड़बड़ी होगी तो उसकी जांच होगी। हम किसी को गड़बड़ नहीं करने देंगे। वहीं मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल पर सीएम नीतीश ने कहा कि अभी हमारे साथ और 8 मंत्री काम कर रहे हैं। सभी काम हो रहा है। मंत्रिमंडल विस्तार समय पर हो जायेगा।

लेटेस्ट न्यूज़

Schließen