जीप में घूम रहे थे टूरिस्ट, तभी टाइगर ने दिया ऐसा ‘सरप्राइज़’, बुरी तरह डर गई फोटो खींच रही लड़की!

by | Feb 11, 2024 | लाइफस्टाइल | 0 comments

कुदरत ने हमें इतना कुछ दिया है कि अगर इन्हें देखने लगें, तो ज़िंदगी कम पड़ जाएगी. सुंदर नज़ारों से लेकर तरह-तरह के जीव-जंतु और दूसरी चीज़ें. अगर नेचर की इस सुंदरता को करीब से देखना है तो जंगल सफारी से बेहतर कुछ भी नहीं है. हालांकि यहां भी कई बार कुछ ऐसे अनुभव मिल जाते हैं, जिन्हें आप याद करके ही सिहर जाएं.

जंगल में जाकर जानवरों को देखने का शौक रखने वालों के लिए जिम कॉर्बेट पार्क एक बेहतरीन डेस्टिनेशन है. हालांकि इस वक्त यहां का एक ऐसा वीडियो चर्चा में है, जो आपको भी डरा देगा. आप इसे देख लेंगे तो रोंगटे खड़े हो जाएंगे और ये आपकी अगली जंगल वेकेशन ट्रिप के लिए एक सबक भी है.

टाइगर ने दे दिया सरप्राइज़
उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट (Jim Corbett in Uttarakhand) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ टूरिस्ट जीप में बैठकर जानवरों की वीडियो लेने के लिए खड़े हैं, इसी बीच एक बाघ घने पत्तों के बीच से बाहर निकलता है और लोगों को देखकर गुस्से में आकर दहाड़ना शुरू कर देता है. ये दहाड़ इतनी जबरदस्त होती है कि टूरिस्ट्स भी खौफ में आ जाते हैं. बताया जा रहा है कि ये वीडियो जिम कॉर्बेट के गार्जिया ज़ोन का है.

लेटेस्ट न्यूज़

Schließen