Delhi Assmbly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनावी मैदान में बीजेपी अपनी पूरी ताकत झोंकती नजर आ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े नेता और स्टार प्रचारक दिल्ली की हर सीट पर जीत सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय हैं।
बीजेपी की 40 जनसभाओं का कार्यक्रम
मंगलवार को बीजेपी ने दिल्ली में करीब 40 जनसभाओं का आयोजन किया है। इनमें गृहमंत्री अमित शाह के तीन प्रमुख कार्यक्रम शामिल हैं, जबकि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पार्टी हर विधानसभा सीट पर मेहनत कर रही है, जिससे स्टार प्रचारकों और नेताओं की भागीदारी लगातार बढ़ती जा रही है।
गृहमंत्री अमित शाह का रोड शो
बुधवार को अमित शाह दिल्ली में दो बड़े रोड शो करेंगे और एक जनसभा में शामिल होंगे। कस्तूरबा नगर और बदरपुर में रोड शो करने के बाद वह कालकाजी में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
कालकाजी में रोचक मुकाबला
कालकाजी विधानसभा सीट इस बार चर्चा में है। यहां से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी आतिशी मैदान में हैं, जो अपने पूरे प्रचार अभियान के साथ डोर-टू-डोर कैंपेन पर जोर दे रही हैं। वहीं, कांग्रेस की ओर से अलका लांबा भी चुनाव लड़ रही हैं, लेकिन पार्टी के बड़े नेता प्रचार अभियान से दूरी बनाए हुए हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ का आक्रामक प्रचार
बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ बुधवार को मंगोलपुरी, विकासपुरी और राजेंद्र नगर में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। अपने हर मंच से वह सीधे तौर पर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साध रहे हैं। उनके भाषणों का असर आगामी 5 फरवरी के मतदान और 8 फरवरी के नतीजों में दिखेगा।
हरियाणा के सीएम और अन्य नेता भी संभाल रहे प्रचार
मंगलवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, स्मृति ईरानी, सांसद रवि किशन, मनोज तिवारी और गिरिराज सिंह जैसे नेता दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में जनसभाएं करेंगे। बीजेपी ने हर क्षेत्र में बड़े नेताओं को प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी है।
बीजेपी की जीत के लिए हर संभव प्रयास
बीजेपी हर कोशिश में जुटी है कि इस बार दिल्ली की सत्ता पर काबिज हो सके। हालांकि, अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी इसे चुनौती देती नजर आ रही है। जहां एक तरफ आप के नेता अपनी घोषणाओं को घर-घर पहुंचा रहे हैं, वहीं बीजेपी अपने संकल्प पत्र के जरिए जनता का विश्वास जीतने की कोशिश कर रही है।
