ICC Awards: भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 2024 का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर चुना गया है। इस पुरस्कार के लिए बुमराह के अलावा इंग्लैंड के जो रूट, युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक और श्रीलंका के कामिंदु मेंडिस भी नामित थे। लेकिन बुमराह ने अपने शानदार प्रदर्शन से इन सभी को पीछे छोड़ दिया और यह सम्मान हासिल किया।
2024 में बुमराह का शानदार प्रदर्शन
जसप्रीत बुमराह ने 2024 में टेस्ट क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया। उन्होंने इस साल 13 टेस्ट मैचों में 14.92 की औसत और 30.16 के स्ट्राइक रेट से कुल 71 विकेट झटके। आईसीसी ने पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच में बुमराह के यादगार स्पैल को उनके करियर का सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन माना। इसी स्पैल की बदौलत भारत ने यह मुकाबला 295 रनों से जीता।
ऑस्ट्रेलिया में किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
बुमराह ने 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। चाहे तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल परिस्थितियां हों या मुश्किल पिचें, बुमराह ने हर परिस्थिति में कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजों के लिए मददगार पिचों पर भी अपनी धारदार गेंदबाजी से विरोधी टीमों को दबाव में रखा।
दिग्गजों की सूची में शामिल हुए बुमराह
71 विकेट के साथ जसप्रीत बुमराह एक कैलेंडर वर्ष में 70 से अधिक विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि रविचंद्रन अश्विन, अनिल कुंबले और कपिल देव जैसे दिग्गज गेंदबाजों ने हासिल की थी।
पहले भी भारतीयों को मिला है यह सम्मान
बुमराह से पहले राहुल द्रविड़ (2004), गौतम गंभीर (2009), वीरेंद्र सहवाग (2010), रविचंद्रन अश्विन (2016), और विराट कोहली (2018) को भी यह पुरस्कार मिल चुका है। बुमराह हालांकि, भारत के पहले तेज गेंदबाज हैं जिन्हें यह सम्मान मिला है।
चोटिल होकर भी किया कमाल
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान बुमराह को पीठ की समस्या का सामना करना पड़ा। इस वजह से वह इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाए। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया है, लेकिन उनका खेलना पूरी तरह फिटनेस पर निर्भर करेगा।