Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के सियासी दंगल में अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एंट्री हो गई है। बीजेपी के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ दिल्ली में 14 जनसभाएं करेंगे। ये सभाएं उन इलाकों में होंगी, जहां मुस्लिम बहुल आबादी है। योजना के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ 23 जनवरी से लेकर 1 फरवरी तक इन सभाओं को संबोधित करेंगे।
मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में सभाओं का फोकस
सूत्रों के अनुसार, योगी आदित्यनाथ 23 जनवरी को 3, 28 जनवरी को 4, 30 जनवरी को 4 और 1 फरवरी को 3 सभाएं करेंगे। ये सभाएं मुख्य रूप से पूर्वी और उत्तर-पूर्वी दिल्ली के उन इलाकों में आयोजित होंगी, जहां मुस्लिम आबादी का बड़ा हिस्सा रहता है। इसके अलावा, वे उन क्षेत्रों में भी जाएंगे, जो दिल्ली दंगों के दौरान चर्चा में रहे थे।
इन उम्मीदवारों के लिए करेंगे प्रचार
योगी आदित्यनाथ की सभाएं बीजेपी के प्रमुख उम्मीदवारों जैसे अजय महाबल, पवन शर्मा, आशीष सूद, रवींद्र सिंह, उमंग बजाज, प्रद्युम्न राजपूत (द्वारका), करतार सिंह तंवर, गजेंद्र यादव (महरौली), बजरंग शुक्ला, संजय गोयल, मोहन सिंह बिष्ट और कैलाश गहलोत के समर्थन में आयोजित की जाएंगी।
कड़ी टक्कर का चुनाव
दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को मतगणना की जाएगी। आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच सीधी टक्कर की संभावना है। सत्तारूढ़ ‘आप’ तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश कर रही है, जबकि बीजेपी 25 साल के लंबे अंतराल के बाद सत्ता में वापसी का प्रयास कर रही है।
1,040 उम्मीदवार मैदान में
निर्वाचन आयोग की जानकारी के मुताबिक, इस बार कुल 1,040 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। कुल 1,522 नामांकन दाखिल हुए थे, जिनमें से जांच के बाद 477 नामांकन खारिज कर दिए गए। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 20 जनवरी थी।
