स्व. शैलारानी के धर्मपुत्र जयदीप बर्तवाल ने ठोकी राजनैतिक ताल। कहा पारिवारिक दृष्टिकोण से टिकट पर मेरा भी अधिकार।

by | Oct 26, 2024 | उत्तराखंड, न्यूज़, राजनीति | 0 comments

उत्तराखंड: रुद्रप्रयाग केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए जयदीपसिंह बर्तवाल ने भी अपने टिकट की दावेदारी पेशक की है पूर्व विधायिका स्वर्गीय शैला रानी रावत जी के धर्म पुत्र जय दीप सिंह बर्तवाल ने केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में अपनी दावेदारी पेश करते हुये शैला जी के परिवार के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए हैं अपने पूरे जीवन काल में शैला जी के साथ चलने वाले जयदीप को उन के परिवार ने उन से अपने परिवार को खतरा बताया हे वही जयदीप ने अपना पूरा जीवन शैला जी और उस के परिवार को समर्पित किया वही जयदीप का कहना है कि उनसे उनके अधिकार छीने गए

लेटेस्ट न्यूज़

Schließen